UP ATS ने प्रयागराज में मारा छापा,ISIS समर्थक फैजान की तलाश में छापेमारी हुई शुरू

 UP ATS ने प्रयागराज में मारा छापा,ISIS समर्थक फैजान की तलाश में छापेमारी हुई शुरू
Sharing Is Caring:

यूपी एटीएस ने देर रात शहर के करेली इलाके में छापेमारी की. देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त व आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थक फैजान की तलाश में छापेमारी की. एटीएस ने फैजान पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है.हालांकि यूपी एटीएस को घर पर फैजान बख्तियार नहीं मिला. यूपी एटीएस को करेली स्थित घर पर उसके पिता एडवोकेट युसूफ मिले. उन्होंने एटीएस को बताया कि फैजान से डेढ़ महीने से उनका कोई संपर्क नहीं है. फैजान बख्तियार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और वहीं पर रहता है. तीन बेटों में सबसे बड़ा फैजान ही है. एएमयू में पढ़ाई के दौरान फैजान और उसका साथी अब्दुल समद आईएसआईएस के संपर्क में आए.इसके बाद दोनों देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए. आतंकी अबू बकर अल बगदादी का वीडियो देखकर मुजाहिद बनने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. छात्रों को सोशल मीडिया पर ग्रुप में जोड़कर उन्हें बरगलाने लगे. उनके साथी पहले पकड़े जा चुके हैं. इसके बाद एटीएस फैजान और उसके साथी अब्दुल समद की तलाश में जुटी है।

IMG 20231217 WA0011

दोनों पर एटीएस ने शुक्रवार को ही 25-25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया है. देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल ने नैनी के रहने वाले इंजीनियर रिजवान समेत तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं से यूपी में इनके रैकेट का खुलासा हुआ था.जिसके बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने रिजवान को लेकर सितंबर 2023 में नैनी में छापेमारी की थी. रिजवान के दोस्त और उसके परिजनों से कई घंटे पूछताछ हुई थी. इसी मामले में यूपी एटीएस फैजान और अब्दुल समद की तलाश कर रही है.बता दें शनिवार को यूपी एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैज़ान बख्तियार और अब्दुल समद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की है. एटीएस का आरोप है कि ये दोनों छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और युवाओं को जिहाद के लिए बरगलाने का काम कर रहे थे. ये दोनों छात्र अभी फरार चल रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post