केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव को बताया समाज में जातियों के बीच झगड़ा लगवाने वाला नेता,कहा-हमेशा से वह यहीं काम करते आएं हैं
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की संसद में सुनाई गई एक कविता ‘ठाकुर का कुआं’ पर बवाल थमता नहीं दिख रहा। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर यह बात कही कि लालू यादव हमेशा से राजनीतिक विषमता में विश्वास रखने वाले हैं। समाज के बीच झगड़ा होता रहे और भावनाएं आहत होती रहें इसकी योजना वह हमेशा बनाते रहते हैं।दरअसल, गिरिराज सिंह ने यह बात कुछ सवालों के जवाब में कही। उनसे यह पूछा गया था कि लोकसभा के भीतर आरजेडी सांसद मनोज झा ने ठाकुर समाज के प्रति टिप्पणी करते हुए कविता पाठ किया। जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है।
इतना ही नहीं आरजेडी में भी मनोज झा के बयान का विरोध हो रहा है। आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने ठाकुर समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नाराजगी जाहिर की।चेतन आनंद के पिता और महागठबंधन में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले आनंद मोहन ने भी बयान पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, बीजेपी और जेडीयू भी इस कमेंट का विरोध कर रही। महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान ‘ठाकुर का कुआं’ नाम की कविता आरजेडी सांसद मनोज झा ने सदन में पढ़ी थी। इसी को लेकर दिल्ली से पटना लौटे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो से ही सवाल पूछ लिया है।