9 मार्च को पटना आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,ओबीसी वोट को साधने की करेंगे पूरी कोशिश

 9 मार्च को पटना आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,ओबीसी वोट को साधने की करेंगे पूरी कोशिश
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नौ मार्च को पटना पहुंचेंगे। प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान ओबीसी वोट बैंक को साधेंगे। शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान पटना के पालीगंज में भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। सोमवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने यह जानकारी दी। संगम लाल उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य ओबीसी को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी की सरकार ने ओबीसी के सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि सराकर ने समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की गई, जिसके लिए राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाई गई। गुप्ता ने कहा कि परिवारवाद की पार्टियां देश को खोखला करना चाहती हैं। उन्‍हें देश की नहीं, अपने परिवार और पार्टी की चिंता रहती है। भाजपा लोगों के उत्थान के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि नीट, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कई संस्थानों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण दिया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post