कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट हुआ जारी,तेज हवाओं के साथ ज़ोरदार होगी बारिश

 कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट हुआ जारी,तेज हवाओं के साथ ज़ोरदार होगी बारिश
Sharing Is Caring:

दक्षिण भारत के कई राज्यों में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। दिल्ली-NCR में ठंडी हवा चल रही हैं। इसकी वजह से तापमान में गिरावट हुई है। दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की धुंध है और आकाश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे तापमान और कम हो सकता है और सुबह और शाम काफ़ी ठंडी हो सकती हैं।साइक्लोन मोंथा के असर से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी 30 अक्तूबर को तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। 30 और 31 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। 31 तारीख को सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश हो सकती है।

1000616302

इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 31 अक्टूबर से 01 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। रांची मेटियोरोलॉजिकल सेंटर ने 30 से 31 अक्टूबर के बीच झारखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। राज्य के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी उम्मीद है।बिहार में बारिश की चेतावनीपटना मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर से बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30-31 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं।पश्चिम बंगाल में बारिश का अलर्टपश्चिम बंगाल में भी 30 से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि साइक्लोन के आंध्र प्रदेश के तट पर आने की उम्मीद है, लेकिन इसका असर कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, हावड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और हुगली सहित दक्षिण बंगाल तक फैल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के बावजूद मौसम सूखा रहने की उम्मीद है। IMD ने अनुमान लगाया है कि साइक्लोन मोंथा के असर से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और मऊ में आंधी-तूफान आ सकता है।आजमगढ़, संत रविदास नगर, चंदौली, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ और चित्रकूट में हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने झांसी, कानपुर और लखनऊ के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। बारिश से ठंड और कोहरा बढ़ सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post