आज हाई कोर्ट में इमरान खान की होगी पेशी,समर्थकों का इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन जारी
इमरान खान की पेशी के बीच इस्लामाबाद में तनाव बढ़ सकता है. इस्लामाबाद में आज इमरान समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन होगा. पूरे पाकिस्तान से PTI समर्थकों को बुलाया गया है. इस्लामाबाद में तनाव के बीच धारा 144 जारी है. इमरान समर्थकों का इस्लामाबाद कूच जारी है.वही दूसरी तरफ बता दें कि जहां एक तरफ बीते गुरूवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनकी रिहाई के आदेश दिए थे। वहीं आज इमरान खान की पेशी के बीच इस्लामाबाद में तनाव बढ़ सकता है। वही आपकों बतातें चले कि इसके साथ ही आज इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा। इसके लिए पूरे पाकिस्तान से PTI समर्थकों को बुलाया गया है। वहीं इस्लामाबाद में तनाव के बीच धारा 144 जारी है। इमरान समर्थकों का इस्लामाबाद कूच भी जारी है।गौरतलब है कि, इमरान को बीते मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के वारंट पर पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को कानूनन सही ठहराते हुए NAB को 8 दिन के फिजिकल रिमांड पर सौंप दिया था।