ज्ञानवापी में आज ASI करेगा तहखाने का सर्वे,मुस्लिम पक्ष की बढ़ सकती है मुश्किलें

 ज्ञानवापी में आज ASI करेगा तहखाने का सर्वे,मुस्लिम पक्ष की बढ़ सकती है मुश्किलें
Sharing Is Caring:

ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का आज 11वां दिन है। परिसर में तहखाना साफ होने के साथ ही उसकी बारीकी से जांच की जाएगी। बता दें कि, ज्ञानवापी में शनिवार को भी सर्वे जारी रहा। एएसआई की टीम ने लगभग साढ़े सात घंटे तक परिसर के अलग-अलग हिस्से में सर्वे किया। इस बीच शनिवार को पटना से आया एएसआई का एक विशेषज्ञ भी सर्वे में शामिल हुआ। शाम पांच बजे के बाद एएसआई की टीम ज्ञानवापी से बाहर निकल गई। उधर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सर्वे पूर्व निर्धारित समयानुसार ही होगा।

IMG 20230813 WA0001

गौरतलब है कि जिला जज की अदालत ने सर्वे के संबंध में वादी-प्रतिवादी व उनके अधिवक्ताओं के साथ ही एएसआई की टीम और अन्य अधिकारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक लगा रखी है।ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम का सर्वे 15 अगस्त को नहीं होगा। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस-प्रशासन का ध्यान शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा।अगले दिन यानी 16 अगस्त से फिर पहले की तरह सर्वे कराया जाएगा। इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार को सर्वे का काम सुबह 10:30 बजे के बाद ही शुरू करने का फैसला किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post