TMC का छात्र विंग BJP के खिलाफ आज करेगा प्रदर्शन,बीजेपी भी उतरेगी सड़कों पर

 TMC का छात्र विंग BJP के खिलाफ आज करेगा प्रदर्शन,बीजेपी भी उतरेगी सड़कों पर
Sharing Is Caring:

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी की छात्र शाखा ‘तृणमूल छात्र परिषद’ के स्थापना दिवस को महिला ट्रेनी डॉक्टर को समर्पित किया था। राज्य में डॉक्टर्स, छात्रों और बीजेपी के बाद आज से टीएमसी तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है। टीएमसी की स्टूडेंट विंग आज कोलकाता में कॉलेजों के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगी।कोलकाता रेप मर्डर के विरोध में टीएमसी अगले तीन दिनों तक सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने वाली है। आज पहले दिन टीएमसी के छात्र सड़कों पर उतरने वाले हैं। टीएमसी की छात्र ईकाई का ये प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ होगा।

1000381740

वहीं,बीजेपी की स्टूडेंट विंग भी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने वाली है। दोनों स्टूडेंट विंग आज सड़कों पर उतरेंगी। इसे लेकर तनाव की आशंका बनी हुई है। ममता बनर्जी पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को कह चुकी हैं कि विरोधियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना होगा।बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी की छात्र शाखा ‘तृणमूल छात्र परिषद’ के स्थापना दिवस को मृतका महिला डॉक्टर को समर्पित किया है। महिला ट्रेनी डॉक्टर की महीने की शुरुआत में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post