बंगाल में मां,माटी और मानुष का भक्षण कर रही है टीएमसी,बोली भाजपा
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा कि TMC ये कहकर राजनीति में आई थी कि ‘मां, माटी, मानुष’ की रक्षा करेगी। आज TMC मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है. बंगाल की महिलाओं का भरोसा TMC से टूट गया है. संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Comments