टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं,सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार

 टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं,सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार
Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर सीएम योगी पर तंज कसा था, जिसके बाद सीएम योगी ने अखिलेश पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए। हर व्यक्ति के हाथ में बुलडोजर फिट नहीं हो सकता। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने पस्त हैं।सीएम योगी ने कहा कि आज टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं। इन लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखते हैं। इन्होंने युवाओं के भरोसे को तोड़ा। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा। हालांकि, अखिलेश ने गोरखपुर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर बवाल मच गया।

1000384422

अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होगा और देश की राजनीति उसके चुनावी परिणाम से प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा हैं। किसान परेशान हैं। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। समाज का हर वर्ग परेशान, बदहाल है। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि 2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि वह 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को बेदखल कर सत्ता में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया है। विकास पूरी तरह अवरूद्ध है। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post