जो पहले रंगदारी मांगते थे,आज गले में तख्तियां लगाने को मजबूर-सीएम योगी का हमला

 जो पहले रंगदारी मांगते थे,आज गले में तख्तियां लगाने को मजबूर-सीएम योगी का हमला
Sharing Is Caring:

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे.उसके बाद सीएम योगी ने लूकरगंज में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान सीएम योगी ने इशारों-इशारों में अतीक अहमद पर तंज भी कसा है. सीएम योगी ने कहा कि,जो जस करइ सो तस फल चाखा. गोस्वामी तुलसीदास की इन पंक्तियों का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि ये पंकत्तियां आज भी मायने रखती हैं.akhilesh yadav 1611581343सीएम योगी ने अतीक का नाम लिए बिना कहा कि, एक न एक दिन प्रकृति सबके साथ न्याय करती है. ये न अत्याचार करती है न ही उसे स्वीकार करती है. प्रकृति सबका हिसाब बराबर करती है. प्रयागराज कभी उदास नहीं होने देता.उसके बाद सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि ये धरती कभी सात्विक प्रवृत्ति को निराश नहीं करती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि इसकी जननी भी है.cm yogi 1648287176 आज भारत के बारे में दुनिया का नजरिया बदल चुका है.भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ वाली पार्टी है. हमने मजहब के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया. जो तुष्टिकरण करते थे, वो ही भेदभाव करते थे, बंटवारा करते थे. हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण का काम किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post