इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति,17 रुपए से 752 पर पहुंची कीमत

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. जहां बाजार में पिछले एक साल से गिरावट देखने को मिल रही है और लोगों का पैसा डूब रहा है, वहीं कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने गिरते बाजार में भी कमाल कर दिखाया है. कुछ स्टॉक्स पर बाजार की गिरावट का कोई असर नहीं हुआ वो समय के साथ रॉकेट बनते चले गए. आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं एक साल पहले तक उसकी गिनती पेनी स्टॉक में होती थी लेकिन एक साल में उसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया हैहम बात कर रहे हैं RRP सेमीकंडक्टर शेयर की. इस स्टॉक में जिसने भी एक साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होंगे आज उसकी रकम 39 लाख हो गई होगी.

इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नही हो रहा है. इस साल में भी अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को 305 फीसदी रिटर्न दे दिया है. वहीं, एक साल में इस शेयर ने 3835 फीसदी मुनाफा दिया है।17 अप्रैल को एनएसई पर आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने 52 हफ़्तों का नया हाई रिकॉर्ड बनाया है. हर दिन ये स्टॉक नए रिकार्ड्स बना रहा है. शेयर में आए जबरदस्त उछाल की वजह से कंपनी का मार्केट कैप भी 1000 करोड़ को पार हो गया है. बीते 6 महीने में ही अगर अपने इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो आपको 944 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होता।आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर की कीमत एक साल पहले सिर्फ 17.35 रुपये थी जो अब 752.55 रुपये हो गई है. एक साल में इस स्टॉक ने 3835 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 39 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर 25,000 लगाए होते तो आपका निवेश 11 लाख हो चुका होता।