बिहार में आज व्रजपात के साथ होगी भारी बारिश,पटना मौसम केंद्र ने जारी की सूचना
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. प्रदेश के सभी जिलों में एक-दो जगह बिजली गिरने की भी संभावना है. आज उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में ज्यादा वर्षा के आसार हैं.राजधानी पटना समेत गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले में अधिसंख्य स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही इन जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात सितंबर से पूरे राज्य में मॉनसून की बेरुखी फिर से दिखने लगेगी.सोमवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राज्य के 23 जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक गया शहरी क्षेत्र में 73.8 मिलीमीटर, भागलपुर में 69, गया के टेकारी में 62.4 और भोजपुर के शाहपुर में 60.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और शिवहर में ऑरेंज अलर्ट के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई तो मुंगेर, खगड़िया, मधुबनी, बांका, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, अरवल, जहानाबाद, मधेपुरा, सुपौल, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और सहरसा में भी मध्यम से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई.सोमवार को वर्षा के साथ-साथ तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
राजधानी पटना में पांच डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बांका में 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 31 से 33 डिग्री रहा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा की पूर्वी सीमा गोरखपुर, पटना, हजारीबाग, दीघा से होकर दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर तक बना है. साथ ही एक द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर इस चक्रवातीय परिसंचरण गंगिया पश्चिम बंगाल, झारखंड से होकर पूर्वी बिहार से गुजर रही है. इन मौसमी घटकों के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के अनेक स्थानों एवं उत्तरी भाग के कुछ स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है।