देश के बंटवारे के लिए साक्षी महाराज ने ‘नेहरू’ को ठहराया जिम्मेदार,कहा-जो आज हो रहा है इसके लिए जिम्मेदार हैं नेहरू
हिन्दू धर्म को लेकर दिए जा रहे बयानों पर तीखा हमला करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि ये ठगबंधन सत्य सनातन वैदिक हिन्दू धर्म को समाप्त करने के लिए बना है. ये भ्रष्टाचारियों का ठगबंधन है. गठबंधन केवल हिंदुत्व व सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए बना है. इनमें से अधिकांश लोग वो हैं, जो देश का इस्लामिकरण, ईसाईकरण चाहते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने मजहब के नाम पर बंटवारा करा दिया।
सांसद ने कहा कि ‘नेहरू’ न होते तो देश का बंटवारा न होता।बीजेपी सांसद ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने के सवाल पर कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. मजहब के नाम पर ही देश का बंटवारा हुआ है. जाहिर सी बात है कि इस सत्य को कुछ मुसलमान भी मानने लगे हैं, कि यहां जो मुसलमान है वो अरब से नहीं आया है. यहीं के मुसलमान हैं. उनके पूर्वज राम थे. कुल मिलाकर मुसलमान ओल्ड हिंदू है. धीरे-धीरे सब इस बात को स्वीकार करने लगेंगे. देश से मुसलमान को निकाला नहीं जा सकता है और न ही मारा जा सकता है. यह देश जितना हिंदू का है उतना ही मुसलमान का है. देश को किसी एक जाति का नहीं बनाया जा सकता।