बिहार के कई जिलों में आज होगी जोरदार बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज होगी जोरदार बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में बारिश का दौर लगातार जारी है लेकिन कल से इसपर ब्रेक लगने जा रहा है. एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को गर्मी सताएगी. फिलहाल आज बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं 24 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. इन जिलों में कहीं कहीं बारिश हो भी सकती है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि कल से दिन के तापमान में 3 – 4°C की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. वहींपश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post