यूपी से लेकर बिहार तक जमकर होगी बारिश,येलो अलर्ट हुआ जारी
अगर आप हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और दिल्ली में रहते हैं तो इस हफ्ते अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने हालिया मौसम पूर्वानुमान में हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में इस सप्ताह बारिश की चेतावनी जारी की है।आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार तक राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मंगलवार को दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हुई, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच से छह दिनों तक बारिश होने का दावा किया है।
आने वाले दिनों में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में बारिश के आसार बने हुए हैं।आईएमडी ने पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. यहां के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रोपड़, चंडीगढ़ में अगले 3-4 दिन मध्यम से तेज बारिश की आशंका है. वहीं दूसरी ओर बिहार में भी अगले 5-6 और दिन तक बारिश होने का अनुमान है।