दिल्ली में बारिश के साथ आज जमकर बरसेंगे ओले,यूपी-एमपी समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
 
            
      देशभर में जहां पिछले दिनों सर्दी की मार झेलनी पड़ रही थी, वहीं अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के समय हल्की ठंड के बाद दिन में गर्मी महसूस होती है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और आस-पास के मैदानी क्षेत्रों में 18 से 22 फरवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 19 और 20 फरवरी को तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार (17 फरवरी) को दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.आईएमडी ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 19, 20 और 21 फरवरी की रात को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.आईएमडी के अनुसार झारखंड और उत्तरी ओडिशा में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड में अगले 24 घंटों में गरज और बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों नॉ़र्थईस्ट राज्यों में बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है तो वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, में बारिश और बर्फबारी के साथ ही बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है।

 
       
                      
                     