विधानसभा में आज भी खूब हुआ हंगामा,विपक्ष ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

 विधानसभा में आज भी खूब हुआ हंगामा,विपक्ष ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा में आज भी (22 फरवरी) हंगामा जारी है. विपक्ष के विधायकों ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपमानित करना बंद करो के नारे खूब लगाया. इन लोगों का कहना है कि सीएम के आदेश के बाद भी सरकारी स्कूलों का संचालन 10 से 4 नहीं हो रहा है. महागठबंधन के विधायकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) 9 से 5 स्कूल चलवा रहे हैं. केके पाठक सरकार की नहीं सुन रहे हैं. वहीं, महागठबंधन विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. हंगामा कर रहे विधायकों का कहना है कि जिलों के शिक्षा पदाधिकारी भी 9 से 5 स्कूल चलवा रहे हैं. इसपर रोक लगे. वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 10 से 4 स्कूल चलेगा. कल सीएम सदन में यह कह चुके हैं. सब जगह यह अमल होगा बता दें कि केके पाठक ने आदेश दिया है कि 10 से 4 स्कूल चलेगा, लेकिन उनका आदेश यह भी है कि स्कूलों में सुबह 9 से 10 बजे तक चेतना सत्र, हाजिरी बनाने का काम होगा. बच्चे भी हर हाल में 9 बजे ही स्कूल आएंगे. आदेश में पाठक ने कहा कि स्कूल 10 से 4 बजे तक चलेगा, लेकिन सुबह 8:30 बजे तक स्कूल के गेट खोल देने का आदेश दिया है. 9 बजकर 1 मिनट पर भी शिक्षक अनुपस्थित मिले तो वेतन काटने का आदेश केके पाठक ने दिया है. शाम 4 से 5 बजे बच्चों के लिए मिशन दक्ष और स्पेशल कक्षाएं चलेंगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post