राज्यसभा और लोकसभा में आज भी हो सकता है हंगामा,विपक्षी सांसद जताएंगे अपनी नाराजगी

संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार है। लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के लिए सर्कुलर जारी कर उन्हें संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश करने से रोका दिया है।

विपक्ष संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग कर रहा है। हंगामे की वजह से विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।
Comments