भारत के सामने दुनिया के बहुत बड़ा लक्ष्यः PM मोदी

 भारत के सामने दुनिया के बहुत बड़ा लक्ष्यः PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में कहा कि अमृतकाल में भारत के पास भविष्य के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य भी हैं, साथ में वैश्विक कल्याण के नए संकल्प भी हैं. भारत ने आज कई विषयों पर दुनिया में पहल की है और इन सब के पीछे हमारी बहुत बड़ी प्रेरणा भगवान बुद्ध हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़ कर एक बोध की तरह हैं. बुद्ध स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच की तरह हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आज का दिन काफी अहम है. PM MODI IN TELANGANAयह इसलिए क्यों उनके राजनीतिक भविष्य पर सूरत कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.वही बता दें कि मोदी सरनेम मामले में उनकी दो साल की सजा बरकरार रहेगी या फिर उन्हें राहत मिलेगी.इस पर आज कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। मोदी सरनेम मामले में सेशन कोर्ट के एडिशनल जज आरपी मोगेरा आज अपना फैसला सुना सकते हैं. पिछले हफ्ते फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस बीच राहुल ने फिर से एकबार केंद्र पर निशाना साधा है.दरअसल, 15 03 2019 pm modi 19046337मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, इसके कुछ देर के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी. काग्रेस नेता ने तीन अप्रैल को सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.ऐसे में राहुल के वकील ने दो एप्लिकेशन फाइल किया था.दरअसल पहला एप्लिकेशन सजा पर रोक लगाने के लिए जबकि दूसरा एप्लिकेशन कन्विक्शन पर स्टे लगाने के लिए था.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर ढीले नहीं हुए हैं. उनका केंद्र पर हमला लगातार जारी है.वही आपको जानकारी देते चले कि आगे केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!

Comments
Sharing Is Caring:

Related post