सगाई के बाद टूटा रिश्ता और 7 मिनट में छा गए थे सलमान खान,सगाई हुई फिर छोड़ दी मोहब्बत

 सगाई के बाद टूटा रिश्ता और 7 मिनट में छा गए थे सलमान खान,सगाई हुई फिर छोड़ दी मोहब्बत
Sharing Is Caring:

शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखने का फैन्स एक मौका नहीं छोड़ना चाहते. फिलहाल उम्मीद जिंदा है, जो YRF की पिक्चर ‘टाइगर वर्सेज पठान’ ने रखी हुई है. पर पहले भी साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. आखिरी बार शाहरुख खान ‘टाइगर 3’ में सलमान को सपोर्ट करने आए थे. पर एक मौका ऐसा आया, जब शाहरुख खान के 3 घंटे पर सलमान के 7 मिनट भारी पड़ गए हैं. यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसमें सलमान ने शाहरुख खान के लिए अपनी मोहब्बत कुर्बान कर दी थी. सगाई के बाद अपने प्यार को छोड़ने का फैसला किया था.सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं. ऐश्वर्या राय से मोहब्बत हो या फिर संगीता बिजलानी संग रिश्ता… सलमान खान की लव लाइफ पर सबकी निगाहें रही हैं. पर फिल्म में जब उन्हें मोहब्बत मिली, तो उन्होंने खुद दो प्यार करने वालों को मिलवाने के लिए कुर्बानी दे दी. किस फिल्म की बात हो रही है और क्या है पूरा किस्सा? जानिएयहां बात हो रही है Kuch Kuch Hota Hai की, जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस पिक्चर में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने खूब धमाल मचाया. पर काजोल का प्यार अधूरा रह जाता है, जब पता लगता है कि राहुल और टीना एक दूसरे से प्यार करते हैं. पर टीना की मौत के बाद अंजलि और राहुल फिर मिलते हैं. लेकिन फिल्म के एक गाने को खूब प्यार मिला, जब सलमान खान की एंट्री हुई.

1000615794

‘साजन जी घर आए’ गाने में सलमान खान ने परफॉर्म किया. 7 मिनट के गाने में ही सलमान खान छा गए थे. वो फिल्म में अमन के रोल में थे और अंजलि यानी काजोल के पुराने दोस्त का किरदार निभाते हैं. उस गाने के दौरान ही सलमान खान और काजोल की सगाई हो गई थी.हालांकि, बाद में फिल्म में सलमान खान अपनी मोहब्बत को कर्बान कर देते हैं. जब पता लगता है कि अंजलि हमेशा से राहुल से प्यार करती हैं. शाहरुख खान और काजोल को एक करने के लिए वो यह फैसला करते हैं. हालांकि, उनका अंदाज फिल्म में काफी पसंद किया गया था. बेशक वो थोड़े ही देर का क्यों न रहा है. पर आज भी उनका डांस वीडियो वायरल रहता है. वहीं, ‘कुछ कुछ होता है’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी, जिसने दुनिया भर में लगभग 91 करोड़ का कारोबार किया था. साथ ही भारत में लगभग 47 करोड़ छापे थे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post