2025 में काम नहीं आएगा माय-बाप समीकरण,डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर किया पलटवार

 2025 में काम नहीं आएगा माय-बाप समीकरण,डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर किया पलटवार
Sharing Is Caring:

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सहरसा पहुंचे. यहां पर उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में माय-बाप (MY-BAAP) समीकरण काम नहीं आएगा।उपमुख्यमंत्री एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सहरसा से हजारों की संख्या में पीएम के कार्यक्रम में शामिल हों. उन्होंने कहा कि मधुबनी के आसपास के जिलों के लोगों को पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. विकसित बिहार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे.

1000507885

बाढ़ प्रभावित इलाकों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट मे बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।इधर, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मीटिंग को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव हर बार सरकार बनाने के लिए ही दावा करते हैं, लेकिन फ्लॉप हो जाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी दावा किया, पर कितनी सीटें आईं वह आप लोगों के सामने है. इस बार के चुनाव में 2010 से भी बुरा हाल होगा. 2010 में माय समीकरण काम नहीं आया था. 2025 के चुनाव में बाप-माय समीकरण भी काम नहीं आएगा.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post