डिफरेंसेस की बात सिर्फ मीडिया में,कांग्रेस में न पहले झगड़ा हुआ और न अब होगा-रणदीप सुरजेवाला
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई तेज होती जा रही है. एक तरफ सिद्धारमैया बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ डीके शिवकुमार अपनी सिफारिश में जुटे हैं. वह सीएम की कुर्सी से समझौते के मूड में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात की और खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही बता दें कि डीके शिवकुमार ने कहा है कि पार्टी ने जो काम और बड़ी जिम्मेदारी हमे सौंपी थी।वह हम कर दिए है बाकी काम अब आलाकमान की है।कर्नाटक के लिए आलाकमान जो फैसला लेगी वह सही होगा।इसके पीछे उन्होंने वजहें भी गिनाई. इस बीच खबर है कि आज शाम तक शिवकुमार भी दिल्ली आ सकते हैं.सूत्रों की मानें तो शिवकुमार ने बातचीत में कहा कि ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस पार्टी को उन्हीं की वजह से जीत मिली. जेडीएस का पांच फीसदी वोक्कालिंगा वोट उन्हीं की वजह से कांग्रेस में शिफ्ट हुआ है.