डिफरेंसेस की बात सिर्फ मीडिया में,कांग्रेस में न पहले झगड़ा हुआ और न अब होगा-रणदीप सुरजेवाला

 डिफरेंसेस की बात सिर्फ मीडिया में,कांग्रेस में न पहले झगड़ा हुआ और न अब होगा-रणदीप सुरजेवाला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई तेज होती जा रही है. एक तरफ सिद्धारमैया बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ डीके शिवकुमार अपनी सिफारिश में जुटे हैं. वह सीएम की कुर्सी से समझौते के मूड में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात की और खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही बता दें कि डीके शिवकुमार ने कहा है कि पार्टी ने जो काम और बड़ी जिम्मेदारी हमे सौंपी थी।वह हम कर दिए है बाकी काम अब आलाकमान की है।13sonia gandhi rahul gandhiकर्नाटक के लिए आलाकमान जो फैसला लेगी वह सही होगा।इसके पीछे उन्होंने वजहें भी गिनाई. इस बीच खबर है कि आज शाम तक शिवकुमार भी दिल्ली आ सकते हैं.1298081 congress protestसूत्रों की मानें तो शिवकुमार ने बातचीत में कहा कि ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस पार्टी को उन्हीं की वजह से जीत मिली. जेडीएस का पांच फीसदी वोक्कालिंगा वोट उन्हीं की वजह से कांग्रेस में शिफ्ट हुआ है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post