महाराष्ट्र में रोटी पलटने वाली थी,पलटते-पलटते रह गई,अब अगली बार का इंतजार-AAP

 महाराष्ट्र में रोटी पलटने वाली थी,पलटते-पलटते रह गई,अब अगली बार का इंतजार-AAP
Sharing Is Caring:

अजित पवार ना घर के रहे हैं, ना घाट के. ज्यादा दिनों तक वे यूं नहीं रह सकते. फिलहाल कुछ दिनों तक वे चुपचाप रहेंगे. अपनी खोई ताकत को संगठित करेंगे. एनसीपी में शांत बैठ गए अपने समर्थकों को तैयार करेंगे. बस, दिवाली तक करें इंतजार. वे कोई बहुत बड़ा विस्फोट करेंगे. फिलहाल के लिए चीजें शांत हो गई हैं. लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, खेल तो अभी शुरू हुआ है. यह दावा आम आदमी पार्टी की नेता रह चुकीं अंजली ने किया है.जिन्होंने इससे कुछ हफ्ते पहले यह दावा किया था कि अजित पवार बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. sharad pawar speech1उन्होंने बताया था कि वे किसी काम से मंत्रालय गई थीं. वहां एक अधिकारी ने उन्हें बताया था कि जल्दी-जल्दी फाइलें निपटाई जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार गिर जाएगी. ऐसे में अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के समर्थन से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.कहते हैं इसी के बाद शरद पवार सतर्क हो गए और अपनी पार्टी को टूट से बचाने के लिए इस्तीफे का ड्रामा रचा. Screenshot 2023 05 03 13 25 23 67 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12ऐसा करके उन्होंने अजित पवार के पूरे प्लान को चौपट कर दिया. इस इमोशनल ड्रामे में अजित पवार के समर्थक शांत बैठ गए और जो बगावत होने वाली थी, एनसीपी का हाल जो शिवसेना जैसा होने वाला था, वह थम गया. शरद पवार की रोटी पलटने वाली थी, पलटते-पलटते रह गई. लेकिन अबकी बार दिवाली में भी रोटी पलटने की कोशिश होगी. आंच इतनी तेज होगी, कि सचमुच वह जल उठेगी. अजित पवार ज्यादा देर तक चुप नहीं बैठेंगे. दिवाली में इससे डबल साउंड का धमाका करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post