आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब,जारी हुआ नोटिस
आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. मारे गए आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर ये नोटिस भेजा गया है. राजनेता आनंद मोहन की जेल से समय से पहले रिहाई की गई.दरअसल बता दें कि बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पेश किया गया था।हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक करते हुए कानून में संसोधन किया था।जिसके बाद आंनद मोहन की रिहाई हो गई थी।हालांकि आईएएस संगठन और बीजेपी सीएम नीतीश के इस रवैये से नाराज भी थे।ऐसे में आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन को जेल के नियमों में संशोधन कर 27 अप्रैल को रिहा कर दिया था।बिहार सरकार के इस फैसले को कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार हो गई। इसके बाद उन्होंने कहा, ये अच्छा संकेत है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ जरूर न्याय करेगा।