थाईलैंड के पीएम को पद से किया गया बर्खास्त,संविधान का उल्लंघन करने का है आरेाप
थाईलैंड की अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त कर दिया. उन पर संविधान के उल्लंघन का आरोप है. यह आरोप उन पर इसलिए लगाया गया है कि क्योंकि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे शख्स को शामिल किया था जो जेल जा चुका है।
रियलस्टेट टाइकून श्रेथा बीते 16 वर्ष में ऐसे चौथे थाई पीएम हैं, जिन्हें अदालत ने पद से बर्खास्त किया है।
Comments