गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद बढ़ा और भी तनाव,अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ अरब नेताओं का शिखर सम्मेलन हुआ रद्द

 गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद बढ़ा और भी तनाव,अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ अरब नेताओं का शिखर सम्मेलन हुआ रद्द
Sharing Is Caring:

इस्राइल-हमास युद्ध के बीच गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले के बाद मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ सकता है। इस हमले के कारण ‘इस्राइल को अपनी रक्षा के अधिकार’ के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया है। जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अरब नेताओं के शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है। बाइडन इस्राइल के प्रति समर्थन और एकजुटता जताने के लिए आज तेल अवीव पहुंच रहे हैं।गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर हुए घातक हमले के बाद सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। हमास और इस्राइल ने इस हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इस्राइल पर गाजा शहर में अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया है।

IMG 20231018 WA0011

हालांकि, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए हमास के बर्बर आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया।जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की कि बुधवार को अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ होने वाली शिखर बैठक रद्द कर दी गई है।गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में मंगलवार को हुए धमाके के तुरंत के बाद हमास ने इस्राइली सेना के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद इस्राइली सेना ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि इस्लामिक जिहाद समूह के गलत रॉकेट लॉन्च के कारण विस्फोट हुआ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post