बिहार में आज से शुरू हुई ठंडी,बारिश और गर्म मौसम की हुई विदाई

बिहार में मौसम विभाग ने मॉनसून की विदाई का ऐलान कर दिया है। 17 अक्टूबर को मॉनसून ने संपूर्ण बिहार को इस साल का अलविदा कह दिया। इस साल की बात करें तो जून और जुलाई मॉनसून और इससे जुड़ी खेती के लिए बहुत खराब रहा। इन दो महीनों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई, हालांकि अगस्त और सितंबर में मॉनसून के बादलों ने भरपाई की कोशिश तो की, लेकिन इसके बाद भी इस साल मॉनसून में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश 992..2 मिमी है, लेकिन इस साल 760.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस तरह से देखा जाए तो बिहार में इस साल सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई है।बिहार में मॉनसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड का आगाज हो गया है।

मंगलवार की रात पटना समेत कई जिलों के लोगों को पंखे बंद करने पड़ गए। इस दौरान गर्म चादरें निकालने की भी नौबत आ गई। हालांकि मौसम बदलने के साथ ही खासतौर पर बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्या शुरू हो गई है। वहीं अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आज यानी बुधवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, मुंगेर और खगड़िया की एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं पटना समेत बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।लोगों के मन में एक सवाल ये भी कौंध रहा है कि क्या इस साल पिछले कुछ सालों की तरह दशहरे में बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है। पूर्वानुमान के हिसाब से मौसम शुष्क रहने की ही उम्मीद है। बात रही ठंड के आने की तो बदलते मौसम में खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें और उन्हें पूरी बांह वाले कपड़े ही पहनाएं।