कल राहुल गांधी से मिलेंगे तेजस्वी,बिहार चुनाव के लिए बनाया जाएगा नई रणनीति

 कल राहुल गांधी से मिलेंगे तेजस्वी,बिहार चुनाव के लिए बनाया जाएगा नई रणनीति
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा को लेकर ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है. बिहार चुनाव को लेकर मंथन करने के लिए तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली में वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. इसी को लेकर आरजेडी के नेता मनोज झा ने बताया कि इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं।दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात होगी. हालांकि, इसी बीच सामने आ रहा है कि बिहार में सीएम चेहरा घोषित करने को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में मतभेद है.

1000507166

इसी बीच जहां महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित है. वहीं, इस महागठबंधन की इस बैठक से पहले 15 अप्रैल को दोनों नेता कई मामलों को लेकर चर्चा करेंगे।पार्टी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग को लेकर आरजेडी के सांसद मनोज झा से सवाल पूछा गया. उन से पूछा गया कि बिहार में विधानसभा चुनाव है और इस बीच गठबंधन में आप लोगों को चुनाव लड़ना है. तेजस्वी यादव की मुलाकात मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष से दिल्ली में होगी. किन रणनीतियों पर चर्चा होगी. इस सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा, पहली बात तो यह औपचारिक बैठक है. जाहिर है कि एक लंबे अरसे से अब अगर कांग्रेस के गठबंधन को देखे तो आरजेडी इसकी सबसे पुरानी सहयोगी है. तो जाहिर है कि इस औपचारिक बैठक में एक पूरे परिदर्शय पर बात होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post