तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस,बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कर दिया ऐलान

 तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस,बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कर दिया ऐलान
Sharing Is Caring:

महागठबंधन का दूल्हा कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब पार्टी ने दे दिया है. पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव को अपना नेता मान लिया है. महागठबंधन की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है.बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में विकट स्थिति है. आलोचना कर दो तो जेल जाओ. देश क्या चाहता है,इसका ख्याल रखें. पूरा देश बिहार की तरफ देख रहा है. हालात बेरोजगारी और अन्य चीजों को लेकर गंभीर हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. राहुल गांधी की यात्रा को जनता ने काफी समर्थन दिया है. देश में मुखौटा पहनने वाले लोग शासन कर रहे हैं. इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर हम तेजस्वी यादव को अपना समर्थन देते हैं.अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि जिसका लंबा फ्यूचर होता है जनता भी उसका साथ देती है. पिछली बार जो वादे किए थे उसमें तेजस्वी खरे उतरे हैं. साथ ही सबकी राय बनी है जो हमारे अन्य पिछड़ा साथी मुकेश सहनी हैं, संघर्ष किया अपनी पार्टी बनाई है. ऐसे नौजवान बिहार के डिप्टी सीएम होंगे.

1000610307

महागठबंधन की सरकार ने बिहार में दो डिप्टी सीएम होंगे।तेजस्वी यादव ने भरोसा जताने के लिए सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि एनडीए में सीएम फेस की घोषणा नहीं की गई है. चुनाव के बाद जेडीयू को बीजेपी खत्म कर देगी. हम पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हमने 17 महीने में कई काम कर दिखाया है. इसके कारण लोगों का भरोसा हम पर बना है. हमें 5 साल का नहीं केवल 20 महीने का समय दें तो हम 20 सालों में जो काम नहीं हुआ है उसे करके दिखाएंगे।बैठक से पहले अशोक गहलोत और तेजस्वी यादव की बंद कमरे में तकरीबन 15 मिनट तक बातचीत हुई है. मुलाकात के बाद महागठबंधन ने अपनी एकजुटता का संदेश दिया और सभी ने एक सुर से एनडीए की सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “इस समय का साढ़े तीन साल से मैं इंतजार कर रहा था. बीजेपी ने जिस तरीके से हमें तोड़ा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि भाजपा को जबतक तोड़ेंगे नहीं छोड़ेंगे नहीं. हम महागठबंधन के साथ रहकर सरकार बनाएंगे.दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “बिहार में जो चुनाव है उसके दो संदर्भ है. एक बिहार का अपना संदर्भ है. 2020 में कोरोना काल के चुनाव में जनता ने एक मजबूत विकल्प खड़ा कर दिया था. इस बार का चुनाव नौजवानों के लिए है जो रोज लाठी खाते हैं. उन महिलाओं के लिए हैं जिनको रोजगार का झांसा दिया गया. किसानों के लिए है जिनको धोखा दिया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post