Y+ सुरक्षा बढ़ने पर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान,कुछ लोग मुझे खत्म करने में लगे हुए है

 Y+ सुरक्षा बढ़ने पर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान,कुछ लोग मुझे खत्म करने में लगे हुए है
Sharing Is Caring:

राजद से निष्कासित हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी का जन्मदिन हैं, उसको जन्मदिन की बधाई, उसका भविष्य उज्जवल हो, हमारा आशीर्वाद है.” साथ अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा कि ये लोग मुझे मरवा भी देंगे.पार्टी से बाहर होने के बाद से तेज प्रताप यादव अपने परिवार से दूर रह रहे हैं और अपनी नई पार्टी का गठन कर इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव का माहौल बहुत अच्छा है और उनकी उम्मीदवार जीत रहे हैं.केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y प्लस सुरक्षा प्रदान की है. जब मीडिया ने उनसे पूछा की उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जब तेज प्रताप ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, उन्हें लोग मारना चाहते हैं.बता दें, तेज प्रताप यादव दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं.

1000621658

तेज प्रताप ने बताया कि अलग-अलग विधानसभाओं में आज उनके चार कार्यक्रम हैं.बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज यानी 9 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने उनके समर्थक सुबह से ही उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए हैं. उनके समर्थकों ने पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े बधाई के पोस्टर-बैनर लगाए हैं.वहीं पार्टी कार्यालय पर उनके जन्मदिन पर 36 पाउंड का केक काटा जाएगा और गरीब बच्चों को किताबें और कलम का वितरण किया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post