तेज प्रताप यादव को नायक वाली पार्टी पसंद नहीं,पोस्टर से निकल अब बात हेलीकॉप्टर लैंडिंग तक पहुंची

 तेज प्रताप यादव को नायक वाली पार्टी पसंद नहीं,पोस्टर से निकल अब बात हेलीकॉप्टर लैंडिंग तक पहुंची
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को ‘नायक बनाम खलनायक’ का मुद्दा भी उठा और साथ ही साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गया. शनिवार को प्रचार का जो नजारा दिखा उसके बाद यह कह सकते हैं कि राजनीतिक दल वीकेंड पर भी ओवरटाइम करते हुए नजर आए. वजह है पहले बिहार विधानसभा के चरण के चुनाव में सिर्फ 11 दिन का वक्त बाकी है. इसलिए बिहार में नेताओं की भागदौड़ काफी तेज हो चुकी है, गृह मंत्री अमित शाह, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार कई रैलियां की, लेकिन इन सबके बीच जिस एक राजनीतिक घटना ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो तेजस्वी यादव का एक पोस्टर है.आज RJD दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया ‘बिहार का नायक’. पोस्टर में तेजस्वी की मुस्कुराते हुए तस्वीर है. इसके नीचे छोटे अक्षरों में ‘बिहार का’ लिखा हुआ है और नीचे अंग्रेजी भाषा के बड़े अक्षरों में नायक लिखा हुआ है. इस पोस्टर ने बिहार में सियासी पारे को और हाई कर दिया.

1000611242 1

2 दिन पहले महागठबंधन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, इसमें भी तेजस्वी यादव की अकेले की तस्वीर थी, आज नायक वाले पोस्टर में भी वो अकेले ही हैं. पिछले पोस्टर पर भी राजनीति हुई थी आज भी हुई, लेकिन आज के राजनीतिक हमले में तीखापन और कटाक्ष नेक्स्ट लेवल का है.वैसे RJD को भले ये लगे कि तेजस्वी यादव नायक है, लेकिन तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव को नायक वाली ये पार्टी यानी RJD पसंद नहीं है. कल एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव बहुत बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि वो आरजेडी में लौटने से अच्छा मौत के चुनेंगे. वो सत्ता के भूखे नहीं हैं, उनके लिए आत्मसम्मान सबसे जरूरी है. तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार बनने पर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि घोषणाएं करना नेताओं की आदत होती है, लेकिन सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद मिलता है. तेज प्रताप यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर नहीं बल्कि अपनी बनाई हुआ पार्टी जनशक्ति जनता जल से चुनाव लड़ रहे हैं।RJD नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर पर बीजेपी आक्रामकबिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि तेजस्वी यादव नायक नहीं खलनायक हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तो इस पूरे मामले में लालू यादव को ही खींच लिया और कहा कि लालू यादव का परिवार खलनायक है और लालू यादव खुद गब्बर सिंह हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी के पोस्टर पर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि वो बिहार के बेटे और सेवक हैं, उनकी नायक बनने की इच्छा नहीं है.पोस्टर से निकल कर अब हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की बात करते हैं, जिस पर तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए. दरअसल खगड़िया में तेजस्वी यादव की कई रैलियां थी, जिला प्रशासन ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दी. जिसके कारण खगड़िया की उनकी एक रैली रद्द कर दी गई. हालांकि बाकी की 2 रैलियों की इजाजत उन्हें मिल गई.दरअसल खगड़िया के संसारपुर खेल मैदान में हेलिपैड बना था. गृह मंत्री की भी उसी इलाके में एक सभा थी. एक ही हेलिपेड होने के कारण तेजस्वी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली और तेजस्वी की रैली रद्द हो गई. रैली रद्द होने पर तेजस्वी यादव ने इसे तानाशाही कहा. उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ हम लोग लड़ते रहेंगे.तेजस्वी यादव का हेलीकॉफ्टर आज भले ही खगड़िया में लैंड नही हो पाया, लेकिन बिहार में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग काफी ज्यादा है. बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने 15 हेलीकॉप्टर बुक कराए है. इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी ने 9 हेलीकॉप्टर बुक किए हैं जबकि JDU और कंग्रेस ने 2-2 हेलीकॉप्टर बुक किए हैं और RJD ने भी 2 हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई है.हेलीकॉप्टर से प्रचार में एनडीए सब पर भारीचुनाव प्रचार के लिए इस वक्त जहां एनडीए के सभी 11 हेलीकॉप्टर हवा में उड़ान भर रहे हैं बीजेपी और जेडीयू के अलग-अलग नेता हेलीकॉप्टर से अलग-अलग जिलों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी के साथ मिलकर एक हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल शुरू किया है. कांग्रेस ने 2 हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई है लेकिन अभी तक सिर्फ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ही हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं यानी इस वक्त बिहार में 13 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हर रोज चुनाव के लिए किया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने 4 सीट वाले 3 और 8 सीट वाले 6 हेलीकॉप्टर बुक किए हैं. वहीं JDU और RJD चार-चार सीट वाले दो हेलीकॉप्टर की बुंकिंग की है. इसके अलावा कांग्रेस ने एक 4 सीट और एक 8 सीट वाले हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई है.हेलीकॉप्टर के रेट की बात करें तो एक घंटे के लिए 3 लाख रुपए का भुगतान करना होता है और कम से कम 3 घंटे का उड़ान शुल्क देना होता है वो 18 फीसदी GST के अतिरिक्त भुगतान के साथ है. प्रचार पर नहीं जाने पर भी कम से कम 3 घंटे का भुगतान यानि 10 लाख 62 हजार करना पड़ता है. क्रू मेंबर के रहने और खाने का इंतजाम भी राजनीतिक पार्टियों को ही करना होता है. कुल मिलाकर इसे आप ऐसे समझिए कि बिहार में राजनीतिक दल हेलीकॉप्टर को पंतग की तरह उड़ा रहे हैं और एक दूसरे की चुनावी पतंग को काटने की कोशिश में लगे हैं.अब बात सियासी जुबानी जंग कीवैसे बिहार में रैलियों की स्पीड बढ़ती जा रही है शुक्रवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली की थी, शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने धुआंधार रैलियां की. इन रैलियों में अमित शाह का सबसे ज्यादा फोकस लालू यादव के शासनकाल की याद दिलाने में रहा. वो लोगों से जंगलराज से सावधान रहने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज. एक रैली रद्द होने के बाद तेजस्वी यादव भी खगड़ियां पहुंचे, यहां उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला किया, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार चलाने लायक नहीं हैं.जनता भाजपा को रिजेक्ट करेगी- तेजस्वी यादवतेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि खगड़िया की जनता इस बार भाजपा को रिजेक्ट कर देगी. ये लोग हिंदू-मुस्लिम करेंगे, लेकिन तेजस्वी के साथ पिछड़ा, दलित, अपर कास्ट सब हैं. हमें मुद्दों की बात करनी है, बंटना नहीं है. छठी मइया से प्रार्थना है कि सबका दुख हर ले और बेईमानों को सत्ता से उखाड़ फेंके.जंगलराज लाना है या विकास चाहिए- अमित शाहकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव किसी को विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है. चुनाव फैसला करने वाला है कि फिर से जंगलराज लाना है या विकास चाहिए. लालू-राबड़ी की सरकार आई तो उसके साथ जंगलराज भी आएगा. अगर आप एनडीए को वोट दोगे बिहार विकसित बनने की ओर अग्रसर रहेगा.सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिसइस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, उन्होंने लिखा कि उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है. जमीन बेच-बेचकर दुनिया की मदद की, गुजरात में जहां भूकंप आया, मदद की. मैं कभी तनख्वाह नहीं लेता हूं. हमें नोटिस आया कि पैसा कहां से आया. क्या मेरे पास डेढ़ लाख रुपया भी नहीं है? ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं पप्पू यादव हूं.दरअसल कुछ दिन पहले जब बिहार में बाढ़ आई थी तो पप्पू यादव लोगों को कैश बांटते नजर आए थे, इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा और पूछा है कि वो बाढ़ पीड़ितों को जो 3000-4000 रुपए बांट रहे थे, उसका सोर्स क्या है? इसी नोटिस को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो वो ये अपराध हमेशा करते रहेंगे.अंत में JDU का बड़ा एक्शनबिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी विरोधी आचरण व गतिविधियों में संलिप्तता के कारण एक पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है. पार्टी ने जिन नेताओं पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है उसमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया से पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी नेता टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज चल रहे थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post