रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेजप्रताप,कहा-मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ वह किसी भी हाल में असहनीय है
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब लालू परिवार में कलह शुरू हो गई है. बीते दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से अपना नाता तोड़ लिया. इसके लिए उन्होंने संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है. रोहिणी के बयान के बाद अब तेज प्रताप यादव का भी बयान सामने आया है. इसमें तेज प्रताप ने कहा कि मैं अपने साथ जो कुछ भी हुआ सह गया लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ—वह मैं सह गया. लेकिन, मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.आगे लिखा कि सुन लो जयचंदो- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी. जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है.

जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं. तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है. इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है.तेजप्रताप ने आगे लिखा कि इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है. मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं. पिता जी, एक संकेत दीजिए आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी. यह लड़ाई किसी दल की नहीं, परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।
