टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

 टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Sharing Is Caring:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभी सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मैच हो चुका है और सीरीज में दो मैच अभी बाकी हैं। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि अच्छी और राहत की बात ये है कि अभी अश्विन ने अपना आखिरी मैच नहीं खेला है। वे बाकी दो बचे हुए मैचों में टीम के साथ रहेंगे। यानी ये टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी।

1000443611

अश्विन की टीम इंडिया की कई बड़ी बड़ी जीतों में बहुत बड़ा योगदान रहा है। खास बात ये रही कि जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चल रहा था, तभी ये खबरें सामने आने लगी थी आज जैसे ही मैच खत्म होगा रविचंद्रन अश्विन रिटायर हो जाएंगे। जैसे ही मैच के ड्रॉ होने का ऐलान हुआ। कुछ ही देर बाद अश्विन अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और संन्यास का ऐलान कर दिया। अब वे कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन उम्मीद है कि वे बचे हुए दो टेस्ट मैचों में भी वे टीम के साथ बने रहेंगे। अश्विन ने काफी भारी मन से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि वे आईपीएल में अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post