शिक्षकों को 15 मिनट पहले तो आना ही होगा,स्कूल के टाइमिंग में हुए बदलाव पर नीतीश कुमार ने आज सदन में कर दिया क्लीयर

 शिक्षकों को 15 मिनट पहले तो आना ही होगा,स्कूल के टाइमिंग में हुए बदलाव पर नीतीश कुमार ने आज सदन में कर दिया क्लीयर
Sharing Is Caring:

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के खिलाफ सदन में बुधवार (21 फरवरी) को महागठबंधन के विधायकों ने मोर्चा खोल दिया. महागठबंधन के विधायकों का कहना था कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा था कि 10 से 4 बजे तक स्कूल चलेगा लेकिन केके पाठक इसके बाद भी नहीं सुन रहे हैं. हालांकि सदन में महागठबंधन के विधायकों पर नीतीश कुमार भड़क गए.नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों को मालूम नहीं है. कल ही हमने कह दिया है, कोई इधर-उधर नहीं करेगा. कोई इधर-उधर करेगा तो उस पर एक्शन होगा. नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए बड़ी बात कही. सीएम ने सदन में कहा कि हमने कल ही कह दिया है कि 10 बजे से 4 बजे तक पढ़ाई होगी, लेकिन शिक्षक को 10 बजे से 15 मिनट पहले स्कूल तो आना ही होगा. जब सदन में विपक्ष ने हंगामा किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि लगता है आप लोगों ने पढ़ाई नहीं की है. आप लोग नहीं जानते हैं यही तरीका है, जो पहले से चला आ रहा है.दरअसल केके पाठक का आदेश था कि सरकारी स्कूल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेंगे. मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों ने हंगामा किया था कि बिहार कैबिनेट से आदेश आया था कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्कूल चलेगा लेकिन केके पाठक सरकार की सुन नहीं रहे हैं. 9 से 5 बजे तक स्कूल चल रहा है. तब नीतीश कुमार ने सदन में कहा था कि 10 से 4 चलेगा. ऐसे में मंगलवार की शाम शिक्षा विभाग का आदेश आया कि स्कूल 10 से 4 संचालित होंगे.हालांकि सीएम के आदेश के बाद भी केके पाठक ने अपना फैसला नहीं बदला है. उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल खोलने का आदेश तो दिया लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग में कुछ और आदेश भी दिया है. उन्होंने आदेश निकाला है कि सुबह 9 से 10 बजे तक चेतना सत्र, हाजिरी बनाने का काम होगा. बच्चे भी हर हाल में 9 बजे ही स्कूल आएंगे.आदेश में केके पाठक ने कहा है कि स्कूल 10 से 4 बजे तक चलेगा, लेकिन उन्होंने सुबह साढ़े 8 बजे तक स्कूल का गेट खोल देने का आदेश दिया है. 9 बजकर एक मिनट पर भी शिक्षक अनुपस्थित मिले तो वेतन काटने का आदेश दिया है. वीसी में मिले आदेश के मुताबिक शाम 4 से 5 बजे तक बच्चों के लिए मिशन दक्ष और स्पेशल कक्षाएं चलेंगी. इसी को लेकर बुधवार को फिर सदन में महागठबंधन के विधायकों ने हंगामा किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post