13 जनवरी को गांधी मैदान में बंटेगा शिक्षक नियुक्ति पत्र,कार्यक्रम की हुई पूरी तैयारी

 13 जनवरी को गांधी मैदान में बंटेगा शिक्षक नियुक्ति पत्र,कार्यक्रम की हुई पूरी तैयारी
Sharing Is Caring:

बिहार में शिक्षक नियुक्ति का दूसरा चरण पूरा होने वाला है। दूसरे चरण में नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सेकेंड फेज की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा और पहले चरण के पूरक के परिणाम के कैंडिडेट इसमें शामिल हैं। नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की स्कूलों में रैंडम पोस्टिंग की प्रक्रिया सॉफ्टवेयर से पूरी होगी।टीचरों की रैंडम पोस्टिंग 15 जनवरी से शुरू होगी, जिसे 20 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल में स्कूट एलॉटमेंट होगा।16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और सहरसा जिले के शिक्षकों को स्कूल मिलेगा।

IMG 20240107 WA0021

17 जनवरी को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सिवान के शिक्षकों के बारे में फैसला होगा।18 जनवरी को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, नवादा, रोहतास और पूर्णिया की बारी आएगी।19 जनवरी को पटना मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग होगी।इसके साथ ही पटना के गांधी मैदान में 13 जनवरी को होने वाला शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पटना जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव को प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी की ओर से गांधी मैदान में होने वाली व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।अधिकारियों ने बताया कि गांधी मैदान में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम होना है। 400 बसों को लगाने की व्यवस्था की गई है। बाकी बस जेपी गंगा पथ पर लगाई जाएगी। इस दौरान गांधी मैदान में चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी, जबकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों में दिखाने की भी व्यवस्था की गई है। अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर ट्रैफिक रूट भी बदलाव किए जा सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post