किसान नेता राकेश टिकैत के नाम पर हुई लाखों रुपये की ठगी,पुलिस के पास पहुंचा पूरा मामला

 किसान नेता राकेश टिकैत के नाम पर हुई लाखों रुपये की ठगी,पुलिस के पास पहुंचा पूरा मामला
Sharing Is Caring:

लोगों को धोखे में रखकर पैसा ऐठने वाले लोग किस हदृ तक अपना दिमाग लगाते हैं, इसकी एक झलक अनुपपुर जिले के जैतहरी थाने में देखने को मिली। यहां संगीता शर्मा नाम की महिला ने पुलिस को एक शिकयती पत्र दिया है। शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को ये बताया गया है कि महिला के जेल में बंद बेटे कन्हैया शर्मा को छुड़ाने के लिए रुपये लिए गए हैं। हालांकि बाद में उसके बेटे को जेल से छोड़ा भी नहीं गया और उसके पैसे भी खतम कर दिए गए हैं। वहीं अब महिला ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल महिला संगीता का बेटा कन्हैया पिछले 4 सालों से जबलपुर जेल में बंद है। उसको जेल से छुड़ाने के लिए राजीव राय नाम के युवक ने उनसे बात की। पहले तो अपनी मीठी-मीठी बातों से उन्हें विश्वाश दिलाया।

IMG 20240107 WA0019

राजीव ने उन्हें बताया कि वह मजिस्ट्रेट साहब और मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत का काफी करीबी है। उसने 5 लाख रूपए में कन्हैया को जेल से बाहर करवाने की बात कही। उसने कहा कि अगर कन्हैया को बाहर नहीं निकाला गया तो फिर उसे 20 साल की सजा हो जाएगी।वहीं राजीव की बातों में आकर संगीता ने अपने मोबाईल से राजीव के दोस्त राजेश कुमार दुबे के मोबाइल पर 3 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से दोनों आरोपी उनसे कभी नहीं मिले। आरोप है कि दोनों ने पूरा रुपया भी खतम कर दिया है और अब लगातार झूठ बोल रहा है। आरोपी उनसे कह रहा है कि एक हफ्ते बाद, कभी 4 दिन बाद तो कभी 2 दिन बाद आपका लड़का जेल से वापस आ जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका लड़का अभी तक घर नहीं आया। जब हमने लगातार फोन किया तो हमारा नम्बर ब्लॉक कर दिया गया। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी विधिक कार्रवाई होनी होगी वह की जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post