बिहार के मुंगेर में शादीशुदा महिला को फेसबुक पर हुआ लड़के से प्यार,अपने पति को छोड़ कर घर से हुई फरार

 बिहार के मुंगेर में शादीशुदा महिला को फेसबुक पर हुआ लड़के से प्यार,अपने पति को छोड़ कर घर से हुई फरार
Sharing Is Caring:

सोशल मीडिया के जमाने में कब किसका, किसके साथ कनेक्शन जुड़ जाए, यह कहना मुश्किल है। इसी तरह का एक मामला बिहार के मुंगेर में आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से दो बच्चों की मां एक युवक के संपर्क में आती हैं। दोनों के बीच महीनों बातचीत होती है, एक-दूसरे के नजदीक आते हैं। फिर शादी के 15 साल बाद अचानक एक दिन महिला अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ घर छोड़ कर फरार हो गईं। इस मामले में पति की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन देकर पत्नी और बच्चियों को वापस लाने की गुहार लगाई है।दरअसल यह पूरा मुंगेर जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हालिमपुर गांव का है।

IMG 20240107 WA0022

हालिमपुर गांव निवासी विक्की की शादी 15 साल पहले 2009 में बुलबुल देवी से हुई। बुलबुल देवी को सोशल मीडिया पर चैटिंग करते हुए पटना के एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इस कदम हुआ कि महिला लोक-लाज और मान-मर्यादा को भूल गई। 3 जनवरी 2024 को महिला अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।सफियाबाद ओपी में आवेदन देकर पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है। विक्की ने बताया कि उसकी 3 जनवरी को उसकी पत्नी अपने छोटे भाई के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए अपने मायके धरहरा गांव के निकली। सुबह में ट्रेन पकड़ने के लिए उसकी पत्नी घर से निकली और वह भी अपने काम के लिए निकला। शाम में जब वह घर आया, तो उसकी पत्नी वापस नहीं आई थी। इसके बाद उसने पता किया, तो जानकारी मिली कि वो घर से अपने सारे कपड़े लेकर दोनों बेटियों के साथ निकल गई थी। महिला के छोटे भाई ने बताया कि जब वह स्टेशन पर पहुंची, तो उसे ट्रेन पर चढ़ा दिया और वो खुद नहीं चढ़ी। उसने कहा कि वो पीछे से आ जाएंगी। पर वो नहीं आईं।इस मामले में साफियाबाद ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। महिला के फरार होने के बाद उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि महिला अपने प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ चली गई होगी। लेकिन जब से महिला गायब हुई है, तब से उसका पति बेसुध है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post