आज दोपहर 3 बजे होगा शपथ ग्रहण,महाराष्ट्र में होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार

 आज दोपहर 3 बजे होगा शपथ ग्रहण,महाराष्ट्र में होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार का समय आ गया है. मंत्रिमंडल विस्तार आज होगा, लेकिन मंत्री बनने वालों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) की सरकार है. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उम्मीद थी कि इसके तुरंत बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि तीनों दलों में मंत्री पद के दावेदारों की संख्या बढ़ने के कारण हर दिन नया समय मांगा जा रहा था ताकि कोई विधायक नाराज न हो।

1000441994

सोमवार से नागपुर स्थित विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी उम्मीद है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुंबई में तीनों दलों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है।डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे वजनदार विभाग हथियाने की कोशिश में हैं. भाजपा ने भी महत्वपूर्ण विभागों पर दावा ठोका है. इसके चलते भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों को लेकर भी रस्साकशी चल रही है. चर्चा है कि इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार रुका हुआ है।आज दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहणकुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नागपुर स्थित राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि, राजभवन की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।मंत्रिमंडल विस्तार का समय तो तय हो गया है. लेकिन राजभवन की ओर से आधिकारिक बयान न जारी होने की वजह से यह तय नहीं हो पाया है कि किसे मंत्री पद दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post