NEET रिजल्ट मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई,CBI से जांच कराने की हो रही है मांग
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को NEET परीक्षा से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में NEET 2024 परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दाखिल ट्रांसफर पिटीशन पर भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। गुरुवार को NEET परीक्षा और ग्रेस मार्क्स पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया था। कोर्ट ने उन सभी 1563 छात्रों को दोबारा से एग्जाम कराए जाने का आदेश दिए हैं, जिनके ग्रेस मार्क्स के कारण NTA पर सवाल खड़े हो रहे थे। वहीं, गुरुवार को छात्रों ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक NTA के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
Comments