आज फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटिश PM से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी,द्विपक्षीय बैठक में भी होंगे शामिल
पीएम मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात करेंगे. आज दोपहर 2.15 बजे मैक्रों से उनकी मुलाकात होगी. दोपहर 3.30 बजे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की-पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. शाम 5.15 बजे इटली की पीएम के साथ फोटो सेशन होगा।बता दें कि ये सारी बैठकें इटली में जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती हैं। इटली के लिए रवाना होने से पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे खुशी है कि मेरे लगातार तीसरे कार्यकाल में पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली की है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा की याद है। पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएँ हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।