लालू की जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

 लालू की जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Sharing Is Caring:

चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट की ओर से दी गई जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए अपनी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार में जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। Lalu Yadav Birthday todayपटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिकाएं दाखिल की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा। इससे पहले 14 अगस्त को अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी थी। इन याचिकाओं में पटना हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें नीतीश सरकार के जातिगत गणना कराने के निर्णय को सही बताया गया था। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए. दिल्ली दौरे में उन्होंने विपक्षी नेताओं के साथ कोई बैठक नहीं की है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन मजबूती के साथ एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी और अहम बैठक इस महीने की 30 और 31 तारीख को मुंबई में होने वाली है, उससे पहले इस गठबंधन को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली प्रवास के पहले दिन I.N.D.I.A गठबंधन के किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.17 04 2021 lalu yadav bail grants 21565812 154556732सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के अलावा नीतीश कुमार किसी सार्वजनिक बैठक में नजर नहीं आए, हालांकि बुधवार को अपने आंख का इलाज करवाने एक बार एम्स अस्पताल का दौरा जरूर किया था. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों से द‍िल्‍ली की गद्दी पर कौन बैठेगा यह तय होता है। इसल‍िए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हाथ स‍े ख‍िसक गई 14 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी की नजर हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना चाहती है। व‍िपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए आइएनडीआए गंठबंधन तैयार क‍िया है वहीं भाजपा भी पूरी ताकत के साथ तैयार‍ियों में जुटी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर है,lalu yadav 1 क्योंकि 2014 और 2019 में देश की सत्ता में काबिज होने में इसी राज्य की अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी पूर्वांचल के काशी से सांसद हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी इलाके के गोरखपुर से आते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम हो जाता है, जिसके चलते ही पार्टी ने अपने दुर्ग को बचाए रखने के लिए जातीय आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे ही दक्षिण भारत में भी बीजेपी अपने सियासी समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब एनडीए सांसदों के साथ मंथन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post