पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे छात्र,NEET पेपर लीक मामले में हुआ सबसे बड़ा खुलासा

 पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे छात्र,NEET पेपर लीक मामले में हुआ सबसे बड़ा खुलासा
Sharing Is Caring:

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पटना के NHAI गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को पहले ही नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र मिल गए थे और वह पूरी रात प्रश्न का आंसर रटते रहे. कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित NHAI गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रोका गया था.अभ्यर्थी के ठहरने की व्यवस्था सिकंदर नाम के व्यक्ति ने कराई थी. इसके पुख्ता सबूत टीवी9 भारतवर्ष के पास मौजूद हैं. पुलिस ने छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है, जो इसी टेस्ट हाउस में अपनी मां रीना और कुछ अन्य अभ्यर्थियों के साथ ठहरा था. टीवी9 भारतवर्ष के पास NHAI के इस गेस्ट हाउस की गेस्ट इंट्री रजिस्टर का वह पन्ना भी सबूत के तौर पर मौजूद है, जिसमें 4 मई को 12 बजकर 40 मिनट पर अनुराग यादव की इंट्री दर्ज है.बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं. वहीं इससे पहले जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किए गए थे. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किए गए थे. वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों से 30-30 लाख रुपए की मांग भी की गई.बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिलने की आशंका जताई है. वहीं इस परीक्षा को लगातार रद्द करने की मांग हो रही है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का कहना है कि बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली हुई है. इसलिए एग्जाम का आयोजन फिर से किया जाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post