प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले पर बोले रॉबर्ट वाड्रा,प्रियंका वादों की पक्की और निडर है
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा से चाहता रहा कि मुझेसे पहले प्रियंका संसद में आएं. राहुल और कांग्रेस ने अच्छा फैसला किया है. इस बार मेरा तो समय निकल गया, ये समय प्रियंका का है. भविष्य में जब कांग्रेस और जनता चाहेगी तब मैं राजनीति में आऊंगा. फिलहाल समाजसेवा करता रहूंगा. प्रियंका वादों की पक्की और निडर हैं. मैं भी वायनाड जाऊंगा, प्रचार करूंगा, प्रियंका जीतेंगी. मैं बहुत खुश हूं।
Comments