कई राज्यों के कई हिस्सों में आज महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके,असम के दरंग में था इसका केंद्र
 
            
      देश के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र के असम के दरंग में जमीन से 22 किलोमीटर अंदर रहा है।

सुबह 7:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता तीन आंकी गई है. असम के आस-पास के राज्यों के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा के सोनीपत तक महसूस किए गए. हालांकि कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
		Comments
		
          
			
         		
 
       
                      
                     