‘स्त्री 2’ ने तीनों खानों की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड,5 दिन के अंदर हीं कर ली छप्परफाड़ कमाई
स्त्री 2 की आंधी ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का हाल खराब कर दिया है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ अब बॉलीवुड के तीनों खानों की फिल्मों को भी मात देती हुई नजर आ रही है. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, ‘स्त्री 2’ ने इन तीनों खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की छठे दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. इस वक्त जो भी सिनेमाघरों में फिल्में देखने जा रहा है, वो लोग अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को छोड़ ‘स्त्री 2’ की टिकट बुक कर रहे हैं. फिल्म ने छठे दिन भी शानदार कारोबार कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम की हुई है. इस फिल्म ने महज 5 दिन के अंदर ही दुनियाभर में 283 करोड़ का छप्परफाड़ कारोबार कर लिया है।
कमाल की बात ये है कि श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को बनाने के लिए महज 60 करोड़ की लागत ही लगी है. यानी मेकर्स इस पिक्चर के जरिए खूब नोट छाप रहे हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के छठे दिन भारत में ‘स्त्री 2’ ने 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें थोड़ा और इजाफा हो सकता है. वहीं अभी वर्ल्डवाइड कलेक्शन आना बाकी है. सिर्फ भारत का टोटल देखा जाए तो श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 6 दिन के अंदर 254.55 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है।लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की पठान, सलमान खान की सुल्तान और आमिर खान की दंगल को छठे दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तीनों खानों की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी ‘स्त्री 2’ तगड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।