बिहार के कटिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मची भगदड़,बाल-बाल बचे राहुल गांधी

 बिहार के कटिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मची भगदड़,बाल-बाल बचे राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इस समय बिहार में है. बुधवार को कटिहार में उन्होंने पदयात्रा की. राहुल ने लोगों का अभिवादन किया. इस यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान राहुल गांधी की कार क्षतिग्रस्त हो गई. वो बाल बाल बच गए. हालांकि राहुल गांधी कार से निकलकर बस में बैठ गए और प्रशासन ने लोगों को शांत कर दिया।बता दें कि आज इस राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का आज 18वां दिन है. राहुल की यह यात्रा आज बिहार से एक बार फिर बंगाल में प्रवेश करेगी. राहुल की यह यात्रा मिर्चाईबारी डीएस कॉलेज होते हुए लाभा में जनसंवाद के बाद बंगाल की ओर प्रस्थान करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश की थी।बिहार में अपने इस यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि बिहार की धरती पर ‘अन्याय’ के खिलाफ जारी ‘न्याय की महायात्रा’ को जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा जारी रहेगी.. न्याय का हक, मिलने तक. आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है. इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post