जातीय गणना को लेकर राहुल गांधी पर भड़के नीतीश कुमार,बोले-इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है?

एनडीए में शामिल होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. बुधवार (31 जनवरी) की सुबह अचानक नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय (पटेल भवन) पहुंच गए. यहां पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इससे पहले महागठबंधन की सरकार में क्राइम को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही थी. जंगलराज की बात कह रही थी. नीतीश कुमार सुशासन की सरकार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में एक बार फिर बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर वो एक्शन में दिख रहे हैं।पटेल भवन में पुलिस अधिकारियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की. इस सवाल पर कि राहुल गांधी कह रहे हैं जातीय गणना उनके कहने पर आपने कराया इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है? जातीय गणना की शुरुआत कब हुई थी? 9 पार्टियों को हमने बुलवाया था. 2019 और 2020 में विधानसभा और विधान परिषद में सब जगह हम यह बात कहते थे. 2021 में प्रधानमंत्री से भी मिलने गए थे. उनको भी कहा था तो उस समय उनलोगों ने कहा था कि अभी तो कुछ नहीं करेंगे. कोई अपना क्रेडिट झूठ का लेते रहता है, छोड़िए ये सब।