CBI को लेकर सोनिया गांधी का केंद्र पर निशाना,कहा-लोकतंत्र के तीनों स्तंभ हुए ध्वस्त

 CBI को लेकर सोनिया गांधी का केंद्र पर निशाना,कहा-लोकतंत्र के तीनों स्तंभ हुए ध्वस्त
Sharing Is Caring:

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. संसद के बजट सत्र की कार्यवाही बाधित होने को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि चुप्पी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी.वही बता दें कि सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओं के भाषणों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाता है और बिना चर्चा के ही बजट को पास कर दिया जाता है.सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. संसद में बिना चर्चा के ही 45 लाख करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया गया. PM MODI IN TELANGANAविपक्ष को अडानी और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने से रोक दिया गया.कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आज की समस्याओं के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताते हैं. जबकि विपक्षी पार्टियों को मुद्दे को उठाने से रोका जा रहा है. अडानी समेत कई मुद्दों को उठाने से रोका गया. इंटरपोल ने देश के भगौड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस को वापस ले लिया गया.SONIA GANDHI PTIवही आपकों बतातें चले कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगे कहा कि पिछले महीनों में हमने लोकतंत्र के तीनों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त होते हुए देखा है. उदाहरण के तौर पर हाल ही में संसद की घटनाओं को देखा जा सकता है. सदस्यता खत्म कर दी जा रही है.सोनिया गांधी ने कहा है कि देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा है. देश के लोगों भी यह जान चुके हैं कि जब मौजूदा स्थिति को समझने की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकतें उनके शब्दों की तुलना में कहीं अधिक जोर से बोलती हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post