शरद पवार की एनसीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र,सत्ता में आते हीं देंगे लाखों नौकरियां

 शरद पवार की एनसीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र,सत्ता में आते हीं देंगे लाखों नौकरियां
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद गुट ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के लिए काम करने का वादा किया गया है. साथ में घोषणापत्र में एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने का भी वादा किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-शरद चंद्र पवार (एससीपी) ने अपने घोषणापत्र का नाम “शपथ पत्र” रखा है।एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, “हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं, घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं, हमारे नेता इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे. हमारा घोषणापत्र ‘शपथ पत्र’ है. महंगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं और बेरोजगारी चरम पर है.”इसके आगे जयंत पाटिल ने कहा, “पिछले दस वर्षों में एजेंसियों का दुरुपयोग और निजीकरण जैसे मुद्दे बढ़ रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर हम अपना रुख पहले ही जाहिर कर चुके हैं. हम एलपीजी गैस की कीमत, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करेंगे. अगर हम सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में खाली जगहों को भरेंगे. हम महिला आरक्षण पर भी काम करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post