NCP पर कंट्रोल रखने के लिए शरद पवार ने जानबूझकर रचा इस्तीफे का नाटक-बीजेपी
महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एकबार फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है.वही बावनकुले ने कहा कि पिछले दिनों शरद पवार ने जो एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वह सब एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था. एनसीपी पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए ये सब किया गया था.हालांकि उनके भतीजा अजित पवार को कहा जा रहा था कि वह अपनी पूरी पलटन लेकर बीजेपी में शामिल होने वाले है।हालांकि बीजेपी ने एक और सुनहरा मौका समझते हुए गदगद हो रही है।लेकिन अजित पवार ने आखिरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कहा कि मैं बीजेपी में नही जाऊंगा।वही दूसरी ओर बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने कहा वह एनसीपी अध्यक्ष के हालिया खेल से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं.इसके साथ ही बावनकुले ने एनसीपी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में तीन दिनों तक जो भी चला है. वह सब एक सीरियल के एपिसोड की तरह था. मुझे पता था कि शरद पवार पार्टी के अंदर तीन दिन की नौटंकी करना चाहते हैं. उन्होंने वैसा ही किया.