NCP पर कंट्रोल रखने के लिए शरद पवार ने जानबूझकर रचा इस्तीफे का नाटक-बीजेपी

 NCP पर कंट्रोल रखने के लिए शरद पवार ने जानबूझकर रचा इस्तीफे का नाटक-बीजेपी
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एकबार फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है.वही बावनकुले ने कहा कि पिछले दिनों शरद पवार ने जो एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वह सब एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था. एनसीपी पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए ये सब किया गया था.हालांकि उनके भतीजा अजित पवार को कहा जा रहा था कि वह अपनी पूरी पलटन लेकर बीजेपी में शामिल होने वाले है।हालांकि बीजेपी ने एक और सुनहरा मौका समझते हुए गदगद हो रही है।sharad pawar speech1लेकिन अजित पवार ने आखिरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कहा कि मैं बीजेपी में नही जाऊंगा।वही दूसरी ओर बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने कहा वह एनसीपी अध्यक्ष के हालिया खेल से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं.इसके साथ ही बावनकुले ने एनसीपी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में तीन दिनों तक जो भी चला है. Screenshot 2023 05 03 13 25 23 67 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वह सब एक सीरियल के एपिसोड की तरह था. मुझे पता था कि शरद पवार पार्टी के अंदर तीन दिन की नौटंकी करना चाहते हैं. उन्होंने वैसा ही किया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post